जौनपुर: माँ आद्या शक्ति दक्षिणा काली मन्दिर का श्रृंगारोत्सव विशाल भण्डारे के साथ सम्पन्न

73 लोकसभा सदर जौनपुर से सुंयक्त उम्मीदवार डॉ. संजीव प्रजापति Grand Opening THE GORGEOUS SALON  Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur       THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur  THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur


जौनपुर। नगर के सिटी स्टेशन रेलवे क्रॉसिंग के निकट फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे स्थित श्री मां आद्या शक्ति दक्षिणा काली मन्दिर का 40वां वार्षिक दो दिवसीय स्थापना दिवस एवं भव्य श्रंगारोत्सव शनिवार को धूमधाम से विशाल भण्डारे के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मां काली का भव्य श्रृंगार एवं मंदिर को फूल-मालाओं से सजाया गया। जिसमें मां का रुप अलौकिक दिखाई दे रहा था। मां काली के दर्शन हेतु सुबह से लेकर देर रात तक दर्शनार्थियों को तांता लगा रहा। मंदिर के प्रबन्धक/पुजारी भगवती सिंह वागीश ने प्रवचन के दौरान भक्तों को बताया कि काली कलयुग की अधिष्ठाती पराशक्ति हैं। मां भक्तों के दुर्भाग्य का विनाश कर सौभाग्य का उदय कर देती हैं। कलयुग में मां काली के श्रृंगार दर्शन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। इस मंदिर की स्थापना सन् 1984 में महाशिवरात्रि के दिन किया गया था। 

मां दक्षिणा काली मन्दिर में आये हुये सैकड़ों लोगों ने भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया। सायंकाल भजन संध्या का शुभारम्भ मंदिर के पुजारी भगवती सिंह व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। बैंक महाप्रबंधक विजेंद्र सिंह, ऑर्थो सर्जन डॉ. विनोद कुमार, डॉ. शैलेश कुमार सिंह, प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश सिंह, सपा नेता अजय त्रिपाठी, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. उत्तम गुप्ता ने सभी गायक कलाकारों को चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया। भक्ति जागरण में गायक पंकज सिन्हा, गायिका शैली गगन, गायक आशीष पाठक अमृत, अभिषेक मयंक, दीपक पाठक देव, राजेंद्र सरदार ने देवी गीत व भजन प्रस्तुत किया। ढोलक पर जावेद, पैड सुनील, मोहित उपाध्याय व हारमोनियम पर गोविंदा का विशेष सहयोग रहा। 

गहना कोठी परिवार द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता, भाजपा नेता मनोज सिंह, डॉ. शैलेश सिंह, डॉ. एमपी यादव, डॉ. उत्तम गुप्ता, विशद पटेल, डॉ. पीयूष श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य सुभाष सिंह, बाबा सिंह, रमेश सिंह, अभिनव मिश्रा एडवोकेट, दिलीप सेठ, संकठा प्रसाद पांडेय, पत्रकार संजय अस्थाना, जितेंद्र दुबे, अजीत सोनी, अशोक इंद्रा, सुधाकर शुक्ला, शुभांशू जायसवाल, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, भानू मौर्य, दल श्रृंगार विश्वकर्मा, अमित निगम, विक्रम गुप्ता, रामपाल विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नन्हे श्रीवास्तव व हर्षित गुप्ता ने किया। आये हुए लोगों का स्वागत देवेश सिंह, सर्वेश सिंह सोनू व आभार वन्देश कुमार सिंह ने व्यक्त किया।

73 लोकसभा सदर जौनपुर से सुंयक्त उम्मीदवार डॉ. संजीव प्रजापति Grand Opening THE GORGEOUS SALON  Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur





THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ