जौनपुर। रोटरी क्लब जौनपुर ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में अध्यक्ष सीए सुजीत अग्रहरि के निर्देशन में अहियापुर रोड स्थित सीएमएम पब्लिक स्कूल में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में जनपद के विभिन्न विधाओं के 30 प्रख्यात चिकित्सकों ने अपनी निःशुल्क सेवा प्रदान की। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि मानवता की सेवा ही परम धर्म है और वंचितों को बेहतर स्वास्थ्य परामर्श देना एक सेवा कार्य है।
शिविर में डॉ. बृजेश कनौजिया व डॉ. एकता कन्नौजिया, डॉ. रोबिन सिंह व डॉ. विनोद कन्नौजिया, डॉ. राहुल श्रीवास्तव, डॉ. शैली निगम, डॉ. अंजू कन्नौजिया, डॉ. नरेन्द्र, पूजा यादव, डॉ. अमृता टण्डन, डॉ. क्षितिज शर्मा, डॉ. अभिषेक मिश्र, डॉ. फ़ैज़ अहमद, डॉ. एनके सिन्हा, डॉ. अजहर जाफरी, डॉ. अजय पांडेय, डॉ. आकांक्षा यादव, होमियोपैथी चिकित्सक डॉ. शैलेश सिंह, डॉ. आरपी गुप्ता, डॉ. बीके यादव, डॉ. डीपी सिंह, डॉ. वीएस उपाध्याय, डॉ. ऋषभ यादव ने मरीजों को निःशुल्क परामर्श के साथ निःशुल्क दवा वितरण किया। अध्यक्ष सीए सुजीत अग्रहरि ने बताया कि सेवा कार्यों के लिये रोटरी क्लब सदैव से अग्रणी संस्था के रूप में जाना जाता है।
संस्था सचिव विवेक सेठी ने कहा कि इस शिविर में आये मरीज़ों को उपलब्ध डॉक्टरों द्वारा उनके निजी चिकित्सा केंद्र पर भी जरूरत अनुसार अगली दो निःशुल्क ओपीडी परामर्श की सुविधा दी जाएगी। संस्थाध्यक्ष सुजीत अग्रहरि द्वारा शिविर में सहभागिता कर रहे सभी चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मनीष चन्द्रा, विशाल गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष अमित पांडेय, पूर्व अध्यक्ष केके मिश्रा, डा. अजय पांडेय, शिवांशु श्रीवास्तव, डा. चांद मोहम्मद बागवान, डा. अभिषेक मिश्र, डा. ऋषभ यादव, डा. मुकेश वर्मा, मिथिलेश गुप्ता, योगेश साहू, अमित जायसवाल, श्रवण कुमार आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ