जौनपुर: देश की एकता के लिए संगठित हों : क्षेत्र प्रचारक


 

सुइथाकला के कोपा गांव स्थित मनकामेश्वर मंदिर परिसर में हिंदू सम्मेलन का आयोजन

जौनपुर। सुइथाकला विकासखंड क्षेत्र के कोपा गांव स्थित मनकामेश्वर मंदिर परिसर में गुरुवार की देर शाम हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र प्रचारक अनिल ने मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित करके सम्मेलन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यदि देश की एकता को बनाए रखना है तो इसके लिए सभी हिंदुओं को एकजुट होना पड़ेगा। क्षेत्रीय प्रचारक ने हिंदुओं की एकजुटता समय की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि एकता के अभाव में देश की मजबूती की कल्पना नहीं की जा सकती। बताया कि सभी हिंदू मतदान कहां करेंगे हमें इससे कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने राष्ट्रहित और हिंदुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर मतदान करने की अपील की। क्षेत्रीय प्रचारक ने बच्चों के शिक्षित और  संस्कारित होने पर बल दिया। महापुरुषों के आदर्शों को जीवन में लागू करें। 

धर्म की आड़ में धर्मांतरण कराने वाले और सामाजिक एकता को छिन्न भिन्न करने वाले लोगों का बहिष्कार करने का आह्वान किया। अध्यक्षता राजेश सिंह और संचालन हृदय नारायण तिवारी ने किया। मौके पर प्रांत प्रचारक मुरलीपाल, विभाग प्रचारक रजत, जिला प्रचारक अमरजीत, वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ उमेश चंद तिवारी, शाहगंज सोंधी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह, शिक्षक नेता रमेश सिंह, पूर्व प्रचारक राज बहादुर सिंह, मंडल अध्यक्ष अवधेश दुबे, जितेंद्र सिंह, प्रतिमा तिवारी, तारा प्रणय तिवारी, भीम सिंह, अंगद वर्मा, मोनू तिवारी, अंकित सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ