जौनपुर। अपना दल एस पार्टी की मासिक बैठक जिला कार्यालय वाजिदपुर में सोमवार को हुई। बैठक में मुख्य अतिथि पप्पू माली ने पार्टी के संस्थापक डॉ.सोनेलाल पटेल, डॉ भीमराव अंबेडकर और सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। बैठक में जिला पंचायत चुनाव एवं संगठनात्मक मजबूती पर चर्चा हुई। राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि पार्टी ने आगामी 2026 में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव अपने बलबूते लड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन का विस्तार एवं ज्यादा से ज्यादा जिला पंचायत सदस्यों की सीटें अपने कब्जे में लेना है ताकि जिला पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी भी पार्टी के खाते में आए।
उन्होंने बताया कि हाल ही में 2 दिसंबर को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में संगठन की समीक्षा बैठक हुई जिसमें केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने बैठक में त्रिस्तरीय चुनाव अपने दम पर लड़ने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि संगठन को बूथ, सेक्टर एवं जोन स्तर तक मजबूत करने का लक्ष्य दिया गया है। इसके लिए पार्टी 344 विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति कर चुकी है। प्रत्येक प्रभारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में जाकर विधानसभा अध्यक्ष के साथ संगठन को मजबूत बनाएं। विधानसभा अध्यक्ष और प्रभारी मिलकर जिला पंचायत के सदस्य के पद पर योग्य प्रत्याशी मैदान में उतारने के लिए चयनित करेंगे।
अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष शिवनायक पटेल ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के जो भी निर्देश हैं उन्हें एक महीने के अंदर अमल में लाकर लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास जारी है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी जिले में कम से कम 75 जिला पंचायत के सदस्य पद पर चुनाव लड़ेगी और 40 से अधिक सीटें जीतेगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में अपने प्रभारी के साथ दो सहयोगी के रूप में जिला स्तर के दो पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि संगठन के सृजन में कोई समस्या उत्पन्न होगी तो उनका समाधान किया जाएगा।
उन्होंने संगठन के कार्य को 100 फ़ीसदी सफल होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सीट पर कम से कम पांच नाम अभी से तय करना शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पूरी तरह से कमर कस चुके हैं। संचालन उदयभान पटेल ने किया। मौके पर हरिहर प्रसाद पटेल, राज नारायण पटेल, बजरंगी पटेल, राजेश मिश्रा, जयप्रकाश पटेल, सत्येंद्र पटेल, योगी योगेंद्र नाथ बिंद, धर्मेंद्र पटेल, मानसिंह पटेल, शिव माली, शशांक श्रीवास्तव, रमेश पटेल, सरदार पटेल, समर बहादुर पटेल, बच्चा पटेल, सोमनाथ, गोवर्धन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
.jpeg)
.jpeg)

0 टिप्पणियाँ