शाहगंज: बच्चों के गलत और नकारात्मक दिशा में जाने पर रोक- टोक जरूरी: सी.के. सिंह

शाहगंज बच्चों के गलत और नकारात्मक दिशा में जाने पर रोक- टोक जरूरी सी.के. सिंह THE GORGEOUS SALON  Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur (1)


  • बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए कार्यशाला का आयोजन
रामनरेश प्रजापति
शाहगंज। सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल पट्टी नरेंद्रपुर में रविवार को कक्षा 6 से 9 तक के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ प्रधानाचार्य सी.के.सिंह ने किया। कार्यशाला में बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास और उनकी तरफ से आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों का सामना करने के टिप्स बताए गए। 

शाहगंज बच्चों के गलत और नकारात्मक दिशा में जाने पर रोक- टोक जरूरी सी.के. सिंह THE GORGEOUS SALON  Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur (1)

प्रधानाचार्य ने शिक्षकों से बच्चों के उज्जवल और बेहतर भविष्य के लिए ईमानदारी, समर्पण और पुत्रवत स्नेह करते हुए किताबी ज्ञान के साथ-साथ नैतिकता के ज्ञान पर बोल दिया।उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों से बच्चों में संस्कार,शिष्टाचार और सदाचार की भावनाओं के समावेश  और विकास करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के गलत और नकारात्मक दिशा में जाने पर रोक - टोक करते हुए उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखें।उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित न करें। बच्चों  के साथ भावनात्मक  तौर पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं पर भी प्रकाश डाला।

शाहगंज बच्चों के गलत और नकारात्मक दिशा में जाने पर रोक- टोक जरूरी सी.के. सिंह THE GORGEOUS SALON  Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur (1)
उन्होंने बच्चों में होने वाले मानसिक तनाव के कारण और निवारण पर भी चर्चा किया । राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में बच्चों के भविष्य को संवारने के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। अपने वक्तव्य में प्रधानाचार्य ने दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात विषय के चयन  पर जोर दिया बच्चों में क्षमता और दक्षता के प्रयोग और चयन के विषय में चर्चा हुई। सोशल मीडिया पर रील्स देख कर समय नष्ट करने और मोबाइल के दुरुपयोग से बच्चों के करियर और लक्ष्य की प्राप्ति में व्यवधान आते हैं। आए हुए अभिभावकों के प्रति प्रबंध निदेशक संजय सिंह ने धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए उज्जवल भविष्य का बेहतर प्लेटफार्म प्रदान करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। कार्यशाला के आयोजन में समन्वयक अजरा सदाकत का विशेष योगदान रहा। संचालन  शिक्षिका सुधा सिंह ने किया।

73 लोकसभा सदर जौनपुर से सुंयक्त उम्मीदवार डॉ. संजीव प्रजापति Grand Opening THE GORGEOUS SALON  Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur





THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ