जौनपुर: पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हों सभी: प्रो. डॉ. राकेश यादव

THE GORGEOUS SALON  Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur

  • पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत रैली निकाली गई 

रामनरेश प्रजापति
सुईथाकला। गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह रानू और प्राचार्य प्रो. रणजीत पांडेय की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवकों- स्वयंसेविकाओं ने सरस्वती प्रतिमा माल्यार्पण, प्रार्थना तथा व्यायाम किया।

इसके पश्चात पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत रैली निकाली गई। इस रैली को डॉ. अवधेश मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली जमौली चौराहा से होते हुए मालिन बस्ती तक गई। वहां स्वयंसेवकों-स्वयंसेविकाओं ने ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक किया। 
THE GORGEOUS SALON  Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur

रैली उपरांत शिविरार्थियों ने भोजन ग्रहण किया। भोजन के बाद बौद्धिक कार्यक्रम 'पर्यावरण संरक्षण' का आयोजन किया गया। इसमें स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक प्रो. राकेश यादव ने पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के प्रति हमें जागरूक रहना चाहिए। वर्तमान समय में संपूर्ण विश्व में प्राकृतिक संसाधनों का दोहन बड़े पैमाने पर हो रहा है। इसे न्यूनतम करने की आवश्यकता है।

प्रोफेसर यादव ने शिविरार्थियों से राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना, इतिहास तथा राष्ट्रोन्नति में भूमिका आदि विषय पर विस्तार से चर्चा किया। इस मौके पर मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ इंद्र बहादुर सिंह, डॉ नीलमणि सिंह, डॉ लालमणि प्रजापति, डॉ विकास यादव एवं स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहे।





THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur

73 लोकसभा सदर जौनपुर से सुंयक्त उम्मीदवार डॉ. संजीव प्रजापति Grand Opening THE GORGEOUS SALON  Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ