जौनपुर: पुलिस व गौ रक्षकों ने 30 पड़वा पकड़ा

जौनपुर पुलिस व गौ रक्षकों ने 30 पड़वा पकड़ाTHE GORGEOUS SALON  Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur


सिरकोनी, जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के हौज टोल प्लाज़ा के पास शनिवार की रात एक कन्टेनर पर लादकर ले जाये जा रहे 30 भैंसा (पड़वा) को गोरक्षकों की सूचना पर पुलिस ने पकड़ लिया। विश्व हिन्दू परिषद के जिला गोरक्षा प्रमुख पवन मिश्र को शनिवार की रात सूचना मिली कि एक कन्टेनर पर कुछ पशुओं को काटने के लिये ले जाया जा रहा है। उन्होंने एसपी को सूचना देकर उक्त कन्टेनर को जौनपुर में रोकने का प्रयास किया। 

जब कन्टेनर लेकर चालक वाराणसी की तरफ भागने लगा तब उन्होंने सिरकोनी के ब्लॉक के गोरक्षा प्रमुख रतन सिंह परमार, अवधेश मौर्य, मिशेल सिंह जलालपुर पुलिस के साथ टोल प्लाज़ा के पास मौजूद रहे। पुलिस ने कन्टेनर को रोककर उसमें देखा तो 30 पड़वा (भैंसा) थे। थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि उक्त कन्टेनर चालक सहित तीन व्यक्ति को पकड़ लिया गया है। पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की जा रही है।


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur


73 लोकसभा सदर जौनपुर से सुंयक्त उम्मीदवार डॉ. संजीव प्रजापति Grand Opening THE GORGEOUS SALON  Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ