जौनपुर महोत्सव में तमाम कलाकारों को किया गया सम्मानित


जौनपुर। जौनपुर महोत्सव के प्रथम दिन स्थानीय कलाकारों ने शाही किला के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद संस्कृति विभाग के पंजीकृत गायक राहुल पाठक, आशीष पाठक, सपना शर्मा आदि ने मनमोहक प्रस्तुति दी। 

जौनपुर महोत्सव में तमाम कलाकारों को किया गया सम्मानित


साथ ही परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने भी नृत्य के माध्यम से दर्शकों का मन मोहा। मंत्री जी ने प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक शाहगंज रमेश सिंह, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, पर्यटन सूचना अधिकारी सुश्री मनोकामना राय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur

73 लोकसभा सदर जौनपुर से सुंयक्त उम्मीदवार डॉ. संजीव प्रजापति Grand Opening THE GORGEOUS SALON  Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ