जौनपुर। राष्ट्रीय सवर्ग समाज पार्टी कार्यालय पर आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बैठक हुई जहां सभी पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया कि पार्टी के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने पहुंचने का कार्य सभी पदाधिकारी उत्तर प्रदेश के अपने क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी की विचारधारा को मजबूत बनाने के लिए लग जायं। प्रत्याशियों के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने के लिये उत्तर प्रदेश की सभी लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करें। बैठक का संचालन कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश त्यागी ने बताया कि यदि अपनी भागीदारी को आप सुनिश्चित नहीं करेंगे तो भविष्य में काफी दिक्कत होगी।
ऐसे में इसके लिए सशक्ति एवं मजबूत होकर चुनाव में पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के साथ अपनी भागीदारी को भी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अशोक पाल, राष्ट्रीय महासचिव अनिल आर्या, राष्ट्रीय प्रमुख सचिव सेराज अहमद अंसारी, राष्ट्रीय सचिव सलीम खान हरीशंकर राव एडवोकेट, प्रदेश अध्यक्ष अरुण राय, संतोष राय, पंचम राम, लवकुश पटेल, सतीश मौर्या, शुभम सेठ, रमेश चंद्र अस्थाना, राष्ट्रीय सलाहकार गुलाब चंद भारती, सर्वश्रेष्ठ दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश प्रजापति, मुरारी लाल, विशाल पासवान, पवन विश्वकर्मा, सुधीर प्रजापति, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पंकज दास सोनी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ