जौनपुर: मड़ियाहूं पुलिस ने अवैध कट्टा—कारतूस के साथ एक को किया गिरफ्तार

मड़ियाहूं, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ उमाशंकर सिंह के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्र.नि. विनोद मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मिली सूचना पर मनीपुर नहर पुलिया के पास से निलेश सरोज पुत्र हरिलाल सरोज निवासी जियनपुर थाना मड़ियाहूं को गिरफ्तार कर लिया। 
जौनपुर: मड़ियाहूं पुलिस ने अवैध कट्टा—कारतूस के साथ एक को किया गिरफ्तार


तलाशी के दौरान उसके कब्जे से अवैध कट्टा 315 बोर एवं अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर उसके खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्र.नि. विनोद मिश्र के अलावा उ.नि. विनोद अंचल, हे.का. श्रीप्रकाश तिवारी, हे.का. कपिल पासवान, का. संदीप यादव शामिल रहे।


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur

73 लोकसभा सदर जौनपुर से सुंयक्त उम्मीदवार डॉ. संजीव प्रजापति Grand Opening THE GORGEOUS SALON  Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur



THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ