जौनपुर। नगर के टीडी कालेज रोड पर बीआरपी मैदान के बगल में जिला संरक्षक राकेश सिंह की अध्यक्षता में आइडियल पत्रकार संगठन की जौनपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। बतौर मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय मिश्रा व विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय प्रवक्ता नूरूलऐन फिरोजी मंसूरी रहे। बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों सहित जिले में ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोड़ने पर विचार-विमर्श किया गया।
इस मौके पर श्री मिश्रा ने कहा कि आइडियल पत्रकार संगठन महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश सहित देश के 13 से अधिक राज्यों के सहित महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश में दमदारी से काम कर रहा है। पत्रकारों को कवरेज के दौरान कोई पुलिस और अधिकारी या पुलिस द्वारा परेशान किया जाता है तो संगठन पत्रकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा। पत्रकारों की समस्याओं का निस्तारण करना संगठन का दायित्व है।
इसी क्रम में संगठन के जिलाध्यक्ष कृष्णा सिंह ने सभी का आभार जताते हुए लोक चेतना संस्था द्वारा प्रकाशित पत्रिका सभी को भेंट किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय मिश्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता नूरूलऐन फिरोजी मंसूरी, जिलाध्यक्ष कृष्णा सिंह, जिला संरक्षक राकेश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ