जौनपुर: वरिष्ठ सदस्य के निधन पर यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने की शोकसभा- Chakradoot

UP Working Journalist Union held condolence meeting on the demise of senior member of Jaunpur - Chakradoot, jaunpur news portal, jaunpur news, jaunput top news, aapkiummid, jaunpurupdates, avpnews24
  • पहलगाम मे आतंकवाद के शिकार हुए लोगो को दी गयी श्रद्धांजली

जौनपुर। वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की जनपद इकाई के तत्वाधान में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पत्रकार भवन में एक शोक सभा का आयोजन यूनियन के अध्यक्ष विजय प्रकाश मिश्र  की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसका संचालन महामंत्री संतोष कुमार संथालिया ने किया। 
 
शोक सभा में यूनियन के वरिष्ठ सदस्य और वरिष्ठ  कहानीकार व पत्रकार कुंवर यशवंत सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया  और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। 
 
इसी क्रम में श्रीनगर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 28 पर्यटकों की निर्मम हत्या पर रोष  प्रकट करते हुए मृतको  को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखकर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई और एक स्वर में मांग की गई की भारत सरकार को अभिलम्ब कठोर से कठोर कदम उठाते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। 
 
इस अवसर पर यूनियन के उपाध्यक्ष संपादक आदर्श कुमार, वरिष्ठ पत्रकार अरूण कुमार सिंह, डॉ. यशवन्त कुमार गुप्त, गंगा प्रसाद चौबे, शशि राज सिन्हा, राजेश मिश्र, सचिन श्रीवास्तव, प्रेम प्रकाश मिश्र, जुबेर अहमद, संतोष राय, विजय प्रताप सिंह, प्रोफेसर आसाराम, संजय शुक्ला, दीपक चिटकारिया, ऋतिक अरोड़ा, विद्याधर राय विद्यार्थी, लाल बहादुर यादव, संजय शुक्ला ,प्रमोद कुमार पाण्डेय,राजेश कुमार श्रीवास्तव, अमरेश कुमार पाण्डेय, सहित अनेक पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।
वी.के. इण्टरप्राइजेज एण्ड फर्नीचर्स Manufacture Lamination Fiber Doors, Sagwan Door, Sheesham Door, Luxury Sofa Lamination Fiber Door Wooden Sagwan Door 9839987421 आशीष 9235734493 विष्णू 9918758266 अरुण उर्दू बाजार, शाहगंज रोड, जौनपुर धन्नूपुर कॉलोनी, किड्‌ज़ी स्कूल के बगल में, शाहगंज रोड, जौनपुर
Ads

नेहा पॉवर टूल्स | पावर टूल्स, ऐग्री टूल्स एवं स्पेयर पार्ट्स के थोक विक्रेता एवं मरम्मतकर्ता | गौरव 9554248814, अनुप 9696478784 | प्रो. मुन्ना लाल प्रजापति  |  पता- अहियापुर, जौनपुर (उ.प्र.)
Ads


The Gorgeous Salon, Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur, Khushboo Prajapati (Miss UP Queen), Mobile- 7348283008
Ads

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ