जौनपुर। नगर के हुसैनाबाद में चक्रदूत प्रजापति समाज द्वारा विधिक सलाहकार सुधाकर प्रजापति एडवोकेट की अध्यक्षता में जौनपुर के तहसील सदर, थाना जलालपुर, पोस्ट राजेपुर ग्राम भगरी के निवासी लालजीत प्रजापति पुत्र रामजस प्रजापति को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। चक्रदूत प्रजापति समाज जौनपुर का जिला उपाध्यक्ष बनने पर लालजीत प्रजापति ने कहाकि आज मैं 51वें वर्ष में प्रवेश किया हूं। आज मेरा जन्मदिन है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं तन, मन, धन से समाज की सेवा करूंगा। मैं 2 वर्षों से चक्रदूत प्रजापति समाज से जुड़ा हूं।
इस अवसर पर चक्रदूत प्रजापति समाज के संस्थापक महेन्द्र प्रजापति, संरक्षक चन्द्रशेखर प्रजापति, संगठन मंत्री संजय प्रजापति, नगर मीडिया प्रभारी राजदेव प्रजापति, प्रजापति महासभा जौनपुर के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार प्रजापति एडवोकेट, उपाध्यक्ष डा. योगेन्द्र प्रजापति एडवोकेट, वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश नाथ प्रजापति, रामसरन प्रजापति, सालिकराम वर्मा एडवोकेट, लालजी प्रजापति आदि ने लालजीत प्रजापति को जिला उपाध्यक्ष बनने की जोरदार बधाई दी।



0 टिप्पणियाँ