जेसीआई जौनपुर का 62वाशपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

  • जनपद की 61 वर्षीय पुरानी संस्था के कार्य सराहनीय: अजीत प्रजापति
     
Jaunpur News: जनपद में युवाओं की अग्रणी समाजसेवी संस्था जेसीआई जौनपुर के 62वें शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन नगर के एक प्रतिष्ठित होटल में संपन्न हुआ । इस अवसर पर 2026 के अध्यक्ष अंजनी प्रजापति को 2025 के अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव ने जेसीआई जौनपुर के 62वे अध्यक्ष के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।नीरज श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत करते हुए अपने कार्यकाल में किए गए सामाजिक कार्यों में सहयोग के लिए सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। अध्यक्ष पद की शपथ के बाद अंजनी प्रजापति ने अपने स्वीकृति उद्बोधन में आश्वस्त किया की वर्ष 2026 संस्था के स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। 




उन्होंने अपने 2026 के कार्यकाल की कई योजनाओं के विषय में भी बताया। रविन्दर कौर ने जेसी आस्था पाठ किया एवं श्रेष सेठ ने नवचयनित अध्यक्ष अंजनी प्रजापति का जीवन परिचय दिया। पदाधिकारियों ने माला व फूल से नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत किया । जिसमें  चक्रदूत प्रजापति समाज के पदाधिकारी ने अध्यक्ष अंजनी प्रजापति का माल्यार्पण कर स्वागत किया। लायंस क्लब क्षितिज एवं फार्म हाउस क्लब के पदाधिकारियों ने भी बृहद माला पहनाकर  अपने अध्यक्ष  को अग्रिम बधाई दी।
 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जौनपुर, अजीत प्रजापति ने अपने उदबोधन में कहा कि संस्था ने अपने सामाजिक कार्यों के माध्यम से जनपद में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्व मंडल अध्यक्ष वसुंधरा सिंह ने कहा कि संस्था के उद्देश्य को पूरा करने में जेसीआई जौनपुर सदैव आगे रहता है एवं व्यक्तित्व के विकास में महत्वपूर्ण योगदान निभा रहा है। उन्होंने नये सदस्यों क्रमशः डॉ सचिन -डॉ अदिति गुप्ता,अरुण यादव, शिवम बरनवाल ,सौरभ आर्या, डॉ. रवि गुप्ता, हर्षिता मौर्या, एवं सुशील प्रजापति  को शपथ भी दिलाई ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व मण्डल अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने अध्यक्ष 2025 नीरज श्रीवास्तव और सचिव सतीश जायसवाल को  उनके कार्यों के लिए बधाई दिया और 2026 की नई टीम को संस्था के मानको और सिद्धांतों का पालन  करते हुए संस्था को नई ऊंचाई पर ले जाने में अपना संपूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया तथा नई टीम को अग्रिम शुभकामनाएं दी, विशिष्ट अतिथि  आलोक सेठ ने कहा की आने वाला वर्ष जेसीआई के लिए निश्चित रूप से सुनहरा अवसर लेकर आएगा उन्होंने नवचयनित अध्यक्ष  एवं उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि सबको साथ लेकर चलने से संस्था नई ऊंचाई को प्राप्त करेगी । 
अध्यक्ष अंजनी प्रजापति ने अपनी कार्यकारिणी में सचिव सतीश जायसवाल, कोषाध्यक्ष ताहिर कादरी (सोनू), उपाध्यक्ष क्रमशः अजय नाथ जायसवाल , रंजीत सिंह (सोनू), प्रदीप सिंह, राजकुमार जायसवाल, हफिज शाह, संतोष अग्रहरि,सौरभ बरनवाल,   डायरेक्टर क्रमशः रजत जायसवाल ,राज साहू, संदीप वर्मा, श्रेष सेठ, अभिषेक जायसवाल ,अजय गुप्ता पीडब्ल्यूडी, मनीष तिवारी , जेसीरेट चेयरपर्सन सीमा चक्रवाल, जेसीरेट सेक्रेटरी सुधा जायसवाल, जेसीरेट कोऑर्डिनेटर श्रद्धा जायसवाल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। अध्यक्ष 2005 संजय बैंकर व चेयरपर्सन 2005 सुधा बैंकर को संस्था में 36 वर्षों से लगातार सेवा देने के लिए सम्मान व विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन हफिज शाह ने किया कार्यक्रम संयोजक राज साहू व रजत जायसवाल  ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर डॉ वी एस उपाध्याय, डा ब्रह्मेश शुक्ला ,पीयूष गुप्ता, ई. कृष्ण कुमार जायसवाल पीआरओ, सर्वेश जायसवाल, चित्रगुप्त वाचस्पति, सैयद मोहम्मद मुस्तफा, ओमप्रकाश गुप्ता, सुरेंद्र जायसवाल, डा ओ पी गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता टम ,नागेन्द्र प्रसाद,श्रवण जायसवाल, ऊषा जायसवाल, ज्योति श्रीवास्तव, मीरा अग्रहरि अंजना सिंह पूर्व अध्यक्ष क्रमशः डॉ एम एम वर्मा एसएम वर्मा, चन्द्र मोहन वर्मा, नरदेश्वर केसरवानी ,शकील अहमद ,डॉ अजीत कपूर, संजय बैंकर, शशांक सिंह रानू, राकेश जायसवाल, के.के.जायसवाल, रत्नेश गुप्ता, संतोष अग्रहरि ,धर्मेंद्र सेठ ,डॉ संदीप पाण्डेय, डा दिलीप सिंह, आशुतोष , संपादक महेंद्र प्रजापति, चक्रदूत प्रजापति समाज के विधिक सलाहकार सुधाकर प्रजापति एडवोकेट, शिक्षक प्रमोद कुमार प्रजापति, डॉ सोमाराम प्रजापति सहित जिले के कई सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित रहे।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ