जौनपुर: डीह असरफाबाद के दो बच्चे नवोदय विद्यालय में चयनित, खुशी की लहर

जौनपुर: डीह असरफाबाद के दो बच्चे नवोदय विद्यालय में चयनित, खुशी की लहर

जौनपुर। विकासखंड क्षेत्र सुइथाकला अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय डीह असरफाबाद के दो बच्चों अंश्वी भारती और प्रिंस का चयन नवोदय विद्यालय में हुआ है। प्रधानाध्यापक दुष्यंत मिश्र व शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर बच्चों का मुंह मीठा कराया।

इस उपलब्धि पर बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय का कीर्तिमान और दबदबा निरंतर कायम है। कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस विकासखंड क्षेत्र की अलग पहचान है। बीएसए ने कहा कि जिले के सभी विद्यालय इन सफल छात्रों से प्रेरणा लें। ए बीएसए आनंद प्रकाश सिंह व  राजेश कुमार वैश्य ने कहा कि इस सफलता से पूरा क्षेत्र गौरवान्वित है।

 उन्होंने बच्चों व उनके माता -पिता और शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सतीश सिंह, सुरेश पांडेय, शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ.रणजय सिंह व सुधाकर सिंह, अरविंद यादव, पारसनाथ यादव, उमेश चंद्र यादव आदि ने खुशी जाहिर की है।



कुशवाहा चश्मा घर | प्रो.आर.के कुशवाहा | पता- कच​हरी रोड इंडियन बैंक के सामने जौनपुर की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं- Chakradoot
Ad

परमानन्द प्रजापति की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं- Chakradoot
Ad


vaishali gupta advocate jaunpur । वैशाली गुप्ता एडवोकेट जौनपुर
Ad


दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ जौनपुर रमेश चंद्र ​उपाध्याय एडवोकेट


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ