जौनपुर। उत्तर- प्रदेश भारत स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त डॉ. रणजीत सिंह की अध्यक्षता में बुधवार की देर शाम जिला कार्यकारिणी की बैठक टीडी इंटर कॉलेज में हुई। इसमें पदाधिकारियों ने स्काउट गाइड से संबंधित विभिन्न मुद्दों को लेकर मंथन किया।
बैठक में 10 फ़ीसदी मनीकोटा, राज्य पुरस्कार आवेदन, बेसिक एडवांस कोर्स प्रशिक्षण, दलों का पंजीकरण व नवीनीकरण, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सोपान के प्रशिक्षण को लेकर चर्चा हुई। साथ ही साथ डीएलएड व बीएड में स्काउटिंग प्रशिक्षण की स्थिति एवं इसे हर विद्यालय में करवाने के लिए डायट प्राचार्य से मिलकर पत्र निर्गत कराना, अंतर्राष्ट्रीय जंबूरी में स्काउट गाइड की सहभागिता, स्काउट गाइड भवन के लिए स्काउट गाइड के जिला परिषद के अध्यक्ष डीएम डॉ दिनेश चंद्र से आग्रह सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।
मौके पर डॉ.आलोक कुमार सिंह सचिव, रामदत्त सिंह सहायक जिला कमिश्नर मिहरावां, डॉ. शैलेंद्र सिंह मुख्यालय आयुक्त, डॉ जयप्रकाश सिंह सहायक जिला कमिश्नर शाहगंज, सतीश कुमार सिंह जिला कमिश्नर (बेसिक), डॉ चंद्रकला सिंह जिला कमिश्नर गाइड, नुशरत सुल्तान जिला कमिश्नर रिसोर्स पर्सन, रंभा सिंह सहायक जिला कमिश्नर शाहगंज (गाइड) सहित ट्रेनिंग काउंसलर ज्ञानचंद, अजय, अंबुज व रोहित विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ