स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण) पंचायती राज विभाग द्वारा सुइथाकला ब्लॉक मुख्यालय से निकाली गई हर घर तिरंगा यात्रा
सुइथाकला, जौनपुर। स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण) पंचायती राज विभाग जौनपुर द्वारा सोमवार को "हर घर तिरंगा- हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग" कार्यक्रम के तहत ब्लॉक मुख्यालय से तिरंगा यात्रा निकाली गई। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चंद्र तिवारी व मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह के नेतृत्व में यह तिरंगा यात्रा ब्लॉक मुख्यालय स्थित शहीद स्तंभ पर माल्यार्पण के पश्चात निकलकर रुधौली बाजार पहुंची जहां से पुनः ब्लॉक मुख्यालय लौटकर समाप्त हुई। इसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय अशोकपुर कला के प्रधानाध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सतीश सिंह के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस यात्रा में केसरिया, श्वेत एवं हरे रंग की टोपी पहने व हाथों में तिरंगा लिए हुए आकर्षण का केंद्र बने रहे। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता कार्यक्रम का उद्देश्य देश के हर नागरिक के मन में देश प्रेम की भावना जागृत करना और आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। डॉ. तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश को आजाद कराने वाले अमर शहीदों के त्याग और बलिदानों की गाथा छिपी है। उन्होंने आम जनमानस को जागरूकता का संदेश देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य तभी पूर्ण होगा जब हम अपने परिवेश को स्वच्छ रखने के लिए स्वयं जागरूक होंगे।
वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश पांडेय ने कहा कि वर्तमान केंद्र और प्रदेश की भाजपा की सरकार देश के नागरिकों में राष्ट्र प्रेम और राष्ट्रवाद की भावना कूट-कूट कर सबके अंदर भर रही है। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से लोगों के मन में वीर सपूतों के प्रति श्रद्धा भावना उत्पन्न होगी। खंड शिक्षाधिकारी आनंद प्रकाश सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम से सभी देशवासियों में एकता-अखंडता तथा भाईचारे की भावना प्रबल होगी। इस कार्यक्रम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राकेश वर्मा व संतोष सिंह, शिक्षक संघ के जिला मंत्री दुष्यंत मिश्रा, शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. रणंजय सिंह व सुधाकर सिंह, पारसनाथ यादव, सीएचसी अधीक्षक डा. विक्रांत गुप्ता, एडीओ पंचायत जयप्रकाश मौर्य, एडीओ आईएसबी ब्रह्मानंद, ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र शाह, सौरभ मिश्रा, राजेंद्र सिंह सोनल, भाजपा नेता संजय सिंह, त्रिवेणी प्रसाद बिंद, योगेंद्र यादव समेत ग्राम प्रधान, बीडीसी, शिक्षकगण, ब्लॉक के अधिकारी- कर्मचारी, आशा कार्यकर्त्री और सफाई कर्मचारी शामिल हुए।
0 टिप्पणियाँ