जौनपुर। राज महल में गहना कोठी परिवार की तरफ से धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं व्यापारी विनीत सेठ ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान किया। भारत माता के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा।
इस अवसर पर समाजसेवी विनीत सेठ ने कहा कि भारत माता के अंग्रेजों के चंगुल से आजाद कराने के लिए न जाने कितने वीर सपूतों ने हंसते हंसते अपना बलिदान दे दिया। आज यह अवसर पर उन वीर सपूतों को नमन करने का अवसर है। देश का भविष्य अगर आज सुरक्षित हाथों में हैं तो वह सिर्फ और सिर्फ हमारे पूर्वजों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, अमर शहीदों की वजह से है। इस मौके पर विवेक सेठ मोनू, विशाल सेठ, विपिन सेठ, हर्ष सेठ समेत गहना कोठी परिवार के लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ