सुल्तानपुर: शहीदों के योगदान को नहीं भूल सकता देश: नरेंद्र सिंह


79 वें स्वतंत्रता दिवस पर छात्र-छात्राओं ने तिरंगा यात्रा  व भव्य आकर्षक झांकी निकालकर दिया देश के प्रति एकता और अखंडता का संदेश

करौदीकला, सुल्तानपुर। 79  वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर बाबू राम उजागिर सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मेवपुर बरचौली में  विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा व आकर्षक झांकी को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मां सरयू देवी महाविद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया। झांकी और तिरंगा यात्रा से लोगों को देश प्रेम का संदेश दिया गया। बच्चों ने भारत माता की भव्य झांकी निकाली जो क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बनी। यह झांकी और तिरंगा यात्रा मेवपुर से करौदीकला बांगरकला चौराहा, पट्टीनरेंद्रपुर, सरपतहां, सूरापुर होते हुए पुनः विद्यालय में वापस लौटी।


 इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए भारत माता के वीर सपूतों द्वारा दिए गए बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा। उन्होंने बताया कि आजादी की लंबी लड़ाई लड़ने के बाद देश को स्वतंत्रता प्राप्त हुई । उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के बताए गए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर हम देश की एकता और अखंडता को कायम रख सकते हैं ।

 प्रधानाचार्य अविनाश सिंह ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों एवं आगंतुकों के प्रति आभार एवं धन्यवाद व्यापित किया । प्रधानाचार्य ने कहा कि लाखों शहीदों के बलिदान के बाद हम समाज में स्वस्थ और खुले वातावरण में चैन की सांस ले पा रहे हैं। मौके पर राहुल यादव, संतोष सक्सेना, अवनीश दुबे, अमन उपाध्याय, विनय उपाध्याय, अनुराग त्रिपाठी, श्रुति सिंह, पूजा सिंह, शशि पांडेय, दीक्षा सिंह, अखिलेश, आकाश सिंह, गौरी शंकर, प्रशांत प्रजापति, प्रशांत गुप्ता आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ