जौनपुर: पूर्व विभागाध्यक्ष एवं प्राचार्य डा. शीतला प्रसाद नहीं रहे



पूर्व डीआईजी संतोष सिंह एवं डा. संदीप सिंह के पिता थे दिवंगत

जौनपुर। नगर के शास्त्री नगर निवासी निवासी डॉ. शीतला प्रसाद सिंह का हृदय गति रूक जाने से वाराणसी में निधन हो गया।

लगभग 93 वर्षीय श्री सिंह नगर के टीडी कॉलेज में भूगोल विभाग के अध्यक्ष के साथ ही सल्तनत बहादुर इण्टर कालेज बदलापुर में न्यासी मण्डल के सदस्य रहे। साथ ही श्री बजरंग पीजी कालेज घनश्यामपुर के प्राचार्य की भी जिम्मेदारी निभा चुके थे। निधन की जानकारी होने पर उनके घर पर श्रद्धांजलि देने लोगों का तांता लग गया। वह अपने पीछे भरा—पूरा परिवार छोड़ गये।

बता दें कि वह मूल रूप से बदलापुर क्षेत्र के फत्तूपुर गांव के निवासी थे जो पिछले कई दशकों से जिला मुख्यालय पर नगर के शास्त्री नगर मोहल्ले में रहते थे। उनके बड़े पुत्र संतोष सिंह हाल ही में डीआईजी पद से अवकाश ग्रहण किये हैं। वहीं एक अन्य पुत्र डा. संदीप सिंह जिला महिला चिकित्सालय में बाल रोग विशेषज्ञ और डा. संजीव सिंह टीडी लॉ कालेज में अध्यापक पद पर कार्यरत हैं।

वहीं जानकारी होने पर पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त राणा अजीत प्रताप सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश सिंह, प्रबंधक श्याम सिंह, अखिल सिंह, शिवशंकर सिंह सहित तमाम लोगों ने डा. शीतला जी के निधन पर शोक जताया।

 उनका अन्तिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर हुआ जहां मुखाग्नि उनके सबसे बड़े पुत्र पूर्व डीआईजी संतोष सिंह ने दिया। इस मौके पर तमाम अधिकारियों, कर्मचारियों, चिकित्सकों, समाजसेवियों, शिक्षकों की उपस्थिति रही जिन्होंने नम आंखों से स्व. सिंह को अन्तिम विदाई दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ