जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का आयोजन कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में हुआ जहां जनप्रतिनिधियों ने द्वीप प्रज्ज्वलन करके कार्यकम की शुरूआत किया। लखनऊ में आयोजित काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव एवं वीरों को नमन कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को देखा गया जहां मुख्यमंत्री का उद्बोधन को भी सुना गया।कार्यक्रम में स्वत्रंतत्रा संग्राम सेनानी हरिश्चन्द्र वर्मा, शिव प्रसाद पाण्डेय, जयदेव, गजराज सिंह, भगौती दीन तिवारी, कुंज बिहारी सिंह, कामेश्वर प्रसाद, स्व0 पन्ना लाल, स्व0 कृष्णा दास, हरिगोविन्द सिंह के परिजनों को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम, मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया। संस्कृति विभाग के गायक विवेक मिश्रा एवं साध्वी सुदामा ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी भी निकाली गयी जिसके उपरान्त प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय उदपुर गेलुवा, कस्तुरबा गांधी विद्यालय करंजाकला, यू0पी0एस0 गुरैनी के बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी गयी।
मड़ियाहूं विधायक डा0 आर0के0 पटेल ने काकोरी ट्रेन एक्शन के वीर शहीदों को याद करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी को उनके आदर्शो एवं नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने की आवश्यकता है। एमएलसी बृजेश सिंह ने कहा कि भारत विविधताओं का देश है लेकिन जब राष्टहित का विषय होता है तो राष्ट्रप्रेम सर्वोपरि होता है। भारत के क्रांतिकारियों ने देश को आजादी दिलाने हेतु विद्रोह प्रकट करने के फलस्वरूप काकोरी ट्रेन एक्शन का निर्णय लिया था। पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि जब भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते हैं तो हम वीर सपूतों के बलिदान को अवश्य याद करते हैं।
जिलाधिकारी रविन्द्र मांदड़ ने कहा कि वीर क्रातिकारियों और राष्ट्र नायको को याद करने की आवश्यकता है। आज हम जिस मजबूत स्थिति में है, वहां तक लाने में राष्ट्रनायकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। हम हर घर तिरंगा कार्यक्रम बहुत ही हर्ष के साथ मनायेंगे। 13 से 15 अगस्त तक जनपद के प्रत्येक घरों पर बहुत ही सम्मानपूर्वक तिरंगा लहराये जाने की अपील भी की। प्रभारी पर्यटन सूचना अधिकारी मनोकामना राय ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रीती श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर पुष्पराज सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर मनोरमा मौर्या, ओम प्रकाश सिंह, पप्पू माली, डा. राम सूरत मौर्य, पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, परियोजना निदेशक कृष्णा करूणाकर पाण्डेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, राजू सिंह, सुरेश अस्थाना, मो0 मुस्तफा, ज्योति श्रीवास्तव, यामिनी सिंह, किरन सिंह, शैलेन्द्र सिंह, सुशील मौर्या सहित तमाम लोग उपपस्थित हे।
0 टिप्पणियाँ