जौनपुर: हर तबके के बच्चों को शिक्षित करके जीवन स्तर को ऊंचा उठा रही सरकार: डॉ. उमेश चंद तिवारी

जौनपुर: हर तबके के बच्चों को शिक्षित करके जीवन स्तर को ऊंचा उठा रही सरकार: डॉ. उमेश चंद तिवारीTHE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur


  • हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

रामनरेश प्रजापति
सुइथाकलां। हमारे आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन  बुधवार को बीडीओ सुभाष चंद्र की अध्यक्षता में बीआरसी  कार्यालय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में स्कूल के प्रशिक्षित अध्यापक, नोडल शिक्षक संकुल व आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चंद्र तिवारी गुरुजी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की दूर दर्शिता का परिणाम है कि हर तबके के बच्चों को शिक्षित करके उनके जीवन स्तर ऊंचा हो रहा है।
जौनपुर: हर तबके के बच्चों को शिक्षित करके जीवन स्तर को ऊंचा उठा रही सरकार: डॉ. उमेश चंद तिवारीTHE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur

उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के प्रति समाज का देखने का नजरिया बदला है। कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य बच्चों का देश व समाज की नींव को मजबूत करके भविष्य मे एक मजबूत इमारत खड़ी करना है। बच्चे बड़े होकर देश व समाज का प्रतिनिधित्व भी करते है इसके लिए उनका सर्वागीण विकास आवश्यक है। उन्होने विद्यालय के सभी शिक्षको को निपुण लक्ष्य प्राप्त करने के लिए शिक्षको के प्रयासों की सराहना करते हुए बताया कि ब्लाक को निपुण ब्लाक बनाने हेतु सभी सकंल्पबंद्व है। मुख्य अतिथि ने निपुण विद्यालयों के शिक्षक व छात्र छात्राओं को बुक कलम देकर सम्मानित किया ।

जौनपुर: हर तबके के बच्चों को शिक्षित करके जीवन स्तर को ऊंचा उठा रही सरकार: डॉ. उमेश चंद तिवारीTHE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur


अध्यक्षता करते हुए खंड विकास अधिकारी ने शिक्षकों से आह्वान किया कि बच्चों के भविष्य को उज्जवल करने के लिए सभी अभिभावक और बच्चे अपने उत्तरदायित्व का पालन करें उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का  स्तर बेहतर हो रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार  वैश्य ने बताया कि बाल वाटिका के बच्चों को निपुण बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने निपुण बन चुके विद्यालयों के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बचे हुए बच्चों को भी नई शिक्षा नीति के अनुरूप बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भाषायी दक्षता और  अंकीय ज्ञान का लक्ष्य भी निर्धारित समय के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा।संचालन अध्यापक अजय मिश्र ने किया।

इस अवसर पर प्रा.शि.संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सतीश सिंह, दुष्यंत मिश्र जिला मंत्री शिक्षक संघ, ब्लॉक अध्यक्ष द्वै  सुधाकर सिंह व डॉ रणंजय सिंह, अरविन्द यादव, पारसनाथ यादव, पंकज सिंह, डा. आलोक पालीवाल, रबिन्द्र भाष्कर, मनोज सिंह, एजाज अहमद, संजय सिंह सहित तमाम शिक्षक  मौजूद रहे।

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur



THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur

73 लोकसभा सदर जौनपुर से सुंयक्त उम्मीदवार डॉ. संजीव प्रजापति Grand Opening THE GORGEOUS SALON  Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ