जौनपुर: 25 दिव्यांग बच्चों को दिये गये सहायक उपकरण

जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल के निर्देशन में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशिधर उपाध्याय ने बेसिक शिक्षा विभाग एवं एलिम्को कानपुर द्वारा उपकरण वितरण कैम्प का आयोजन नगर क्षेत्र के राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला डायट परिसर में किया।

 इस मौके पर समस्त विकास खंड के पीएम श्री स्कूलों में अध्यनरत 25 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण मुख्य अतिथि डा. गोरखनाथ पटेल ने दिया। इसके पहले उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसके बाद कहा कि यह बच्चे किसी भी तरह से कमजोर नहीं होते हैं। 
जौनपुर 25 दिव्यांग बच्चों को दिये गये सहायक उपकरण
जौनपुर 25 दिव्यांग बच्चों को दिये गये सहायक उपकरण


इन उपकरण की सहायता से यह भी समाज के मुख्य धारा से जुड़ सकते हैं। इसके बाद सभी दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरित किये गये। इसी क्रम में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशिधर उपाध्याय ने बताया कि आज उन दिव्यांग बच्चों को उपकरण दिया जा रहा है जिनका मापन 20 जनवरी को हुआ था। इस अवसर पर स्पेशल एजुकेटर ज्योति सिंह, शिवाकान्त तिवारी, रंगनाथ दूबे, अमित मिश्र, आनन्द तिवारी सहित तमाम दिव्यांग बच्चे, अभिभावक आदि उपस्थित रहे।


73 लोकसभा सदर जौनपुर से सुंयक्त उम्मीदवार डॉ. संजीव प्रजापति Grand Opening THE GORGEOUS SALON  Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur



THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ