जौनपुर: देश के सर्वांगीण विकास के लिये 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' अत्यन्त आवश्यक: राज्यमंत्री- Chakradoot

  • सखी वेलफेयर ने 'एक राष्ट्र—एक चुनाव' विषयक संगोष्ठी एवं मेंहदी प्रशिक्षण कार्यशाला का किया समापन
जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने नगर के मरदानपुर स्थित अपने कार्यालय पर समसामयिक विषय "एक राष्ट्र—एक चुनाव" पर संगोष्ठी तथा विगत एक माह से महिलाओं एवं युवतियों के लिए चल रहे मेंहदी प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन समारोह आयोजित किया जहां प्रशिक्षुओं को पुरस्कार एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गिरीश चन्द्र यादव, विशिष्ट अतिथि सुषमा पटेल, संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता, प्रशिक्षिका अंजलि प्रजापति, जिला बाल्य कार्य प्रमुख नारायण दास, सरकार भारती के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, भाजपा नेता अमित श्रीवास्तव सहित सखी वेलफेयर फाउंडेशन टीम ने मां भारती के चित्र के सम्मुख पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलित करके किया।
aapkiummid. jaunpur news portal. avpnews24 जौनपुर देश के सर्वांगीण विकास के लिये 'एक राष्ट्र—एक चुनाव' अत्यन्त आवश्यक राज्यमंत्री- Chakradoot

इस मौके पर मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि देश के सर्वांगीण विकास के लिए चाहे सामाजिक क्षेत्र हो या आर्थिक विकास हो, संसाधनों के अपवंचन से बचने के लिए "एक राष्ट्र एक चुनाव" की अवधारणा को देश में लागू करना अत्यंत आवश्यक है। इससे भारत के जीडीपी में अभूतपूर्व वृद्धि होगी तथा देश और मजबूती से विश्व पटल पर अग्रसर होगा।

विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सुषमा पटेल ने कहा कि देश को एक सूत्र में पिरोने के लिए तथा संसाधनों की बचत करने की दृष्टि से "एक राष्ट्र एक चुनाव" अत्यंत जरूरी है, इससे महिलाओं की राजनीति में भागीदारी भी सुनिश्चित होगी। उन्होंने सखी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा महिलाओं एवं युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किये जा रहे कार्यों की सराहना किया।
aapkiummid. jaunpur news portal. avpnews24 जौनपुर देश के सर्वांगीण विकास के लिये 'एक राष्ट्र—एक चुनाव' अत्यन्त आवश्यक राज्यमंत्री- Chakradoot

संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने फाउंडेशन द्वारा नारी सशक्तिकरण एवं स्वालंबन हेतु किया जा रहे कार्यों में समर्थन देने हेतु मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि सहित उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया। इसी क्रम में कार्यकारी अध्यक्ष तूलिका श्रीवास्तव, शीला राय एवं पिंकी जायसवाल ने भी एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर अपना उद्बोधन दिया। वहीं दीपा गुप्ता, श्रद्धा उपाध्याय, रेनू गुप्ता तथा वंदना साहू ने फाउंडेशन की सदस्यता ग्रहण की जिन्हें मुख्य और विशिष्ट अतिथि ने अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव अर्चना सिंह ने किया।

इस अवसर पर ब्रह्मेश शुक्ल, संतोष त्रिपाठी, दयाशंकर निगम, पोशकी साहू, राखी सिंह, संतोष गुप्ता, क्रीड़ा भारती एवं सेवा भारती के सम्मानित लोग, रजनी साहू, अंजू जायसवाल, चेतना साहू, रूपम शुक्ला, दिव्य साहू, शशि मिश्रा, सरिता निगम, मीनू बरनवाल, आरती सिंह, विभा साहू, शकुंतला मौर्य, सुजाता जायसवाल, संचिता बैंकऱ, साधना साहू, गीता निषाद, रेनू बैंकर, बबीता निषाद, शकुंतला बैंकर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
वी.के. इण्टरप्राइजेज एण्ड फर्नीचर्स Manufacture Lamination Fiber Doors, Sagwan Door, Sheesham Door, Luxury Sofa Lamination Fiber Door Wooden Sagwan Door 9839987421 आशीष 9235734493 विष्णू 9918758266 अरुण उर्दू बाजार, शाहगंज रोड, जौनपुर धन्नूपुर कॉलोनी, किड्‌ज़ी स्कूल के बगल में, शाहगंज रोड, जौनपुर
Ads

नेहा पॉवर टूल्स | पावर टूल्स, ऐग्री टूल्स एवं स्पेयर पार्ट्स के थोक विक्रेता एवं मरम्मतकर्ता | गौरव 9554248814, अनुप 9696478784 | प्रो. मुन्ना लाल प्रजापति  |  पता- अहियापुर, जौनपुर (उ.प्र.)
Ads

the gorgeous salon jaunpur, aapkiummid, the_gorgeous_salon_jaunpur, nayasbera, tejastoday, jaunpur news portal
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ