जौनपुर: शोध छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगा शोध केन्द्र: प्रो. राकेश यादव- Chakradoot

  • इडुनिक शोध एवं मनोवैज्ञानिक परीक्षण केन्द्र का हुआ उद्घाटन

जौनपुर। नईगंज में स्थित इडुनिक पब्लिकेशन द्वारा सोमवार की देर शाम इडुनिक शोध एवं मनोवैज्ञानिक परीक्षण केन्द्र की स्थापना की गई है। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर शोध केन्द्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. राकेश कुमार यादव के कर-कमलों से सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि जिस प्रकार ज्ञान का संचय धर्म शास्त्रों, शिलालेखों, पुस्तकों, समाचार पत्र, पत्र पत्रिकाओं, पुस्तकालय एवं संग्रहालय में है उसी प्रकार ज्ञान का विकास शोध, खोज और सूक्ष्म चिंतन से होता रहता है।
Jaunpur research centre will prove to be a milestone for research students Prof. Rakesh Yadav- Chakradoot jaunpur news portal, jaunpur news, aapkiummid, avpnews24

शिक्षा के विभिन्न संकायों विज्ञान, कला, वाणिज्य, कृषि, साहित्य, अभियांत्रिकी आदि में निरंतर नए ज्ञान का आविष्कार होता रहता है तथा पुराने ज्ञान को परिमार्जित किया जाता रहता है। प्रो. यादव ने आगे कहा कि यह रिसर्च सेंटर शोध छात्र-छात्राओं तथा चौदह वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। शोध छात्र छात्राओं के लिए पुरातन साहित्य उपलब्ध कराना तथा बच्चों की अभिवृद्धि एवं विकास का अध्ययन करने के लिए मनोवैज्ञानिक परीक्षण का प्रयोग करना समय की मांग है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बिहार राज्य सरकार में शिक्षक अभिषेक सिंह ने कहा कि बच्चों की शिक्षा उपभोग के रूप में दी जानी चाहिए निवेश मानकर नहीं। ऐसा करने से आने वाली पीढ़ी को भविष्य बेहतर होगा।
जौनपुर: शोध छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगा शोध केन्द्र: प्रो. राकेश यादव- Chakradoot

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त पदाधिकारी उत्तर प्रदेश विद्युत कार्पोरेशन के सभाजीत यादव ने किया और कहा कि माता-पिता तथा अभिभावकों को अपने बच्चों को समझने बूझने की आवश्यकता है। बच्चों के शारीरिक, मानसिक, शैक्षिक, सामाजिक विकास में उसकी रुचि का ध्यान रखना चाहिए।

Jaunpur research centre will prove to be a milestone for research students Prof. Rakesh Yadav- Chakradoot jaunpur news portal, jaunpur news, aapkiummid, avpnews24

इस अवसर पर एआरपी, सिकरारा संतोष मिश्रा, ब्रह्मजीत सिंह, रणजीत सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किया। इससे पूर्व उद्घाटन भाषण इडुनिक रिसर्च सेंटर के संस्थापक डॉ. अरविन्द कुमार यादव दिया। धन्यवाद ज्ञापन राजकुमार यादव ने किया। इस अवसर संदीप गुप्ता, बादल यादव, रंजीत चौहान, भारतेन्दु यादव, लक्ष्य यादव, प्रिंस यादव, अंकुश, विवेक, देवाशीष, हर्षित, अमित आदि उपस्थित रहे।


वी.के. इण्टरप्राइजेज एण्ड फर्नीचर्स Manufacture Lamination Fiber Doors, Sagwan Door, Sheesham Door, Luxury Sofa Lamination Fiber Door Wooden Sagwan Door 9839987421 आशीष 9235734493 विष्णू 9918758266 अरुण उर्दू बाजार, शाहगंज रोड, जौनपुर धन्नूपुर कॉलोनी, किड्‌ज़ी स्कूल के बगल में, शाहगंज रोड, जौनपुर
Ads

नेहा पॉवर टूल्स | पावर टूल्स, ऐग्री टूल्स एवं स्पेयर पार्ट्स के थोक विक्रेता एवं मरम्मतकर्ता | गौरव 9554248814, अनुप 9696478784 | प्रो. मुन्ना लाल प्रजापति  |  पता- अहियापुर, जौनपुर (उ.प्र.)
Ads

the gorgeous salon jaunpur, aapkiummid, the_gorgeous_salon_jaunpur, nayasbera, tejastoday, jaunpur news portal
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ