जौनपुर: लायन्स क्लब मेन ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर- Chakradoot

  • मेदांता के चिकित्सकाें ने की जांच एवं दी सलाह

जौनपुर। मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ व लायन्स क्लब जौनपुर मेन के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन कुमुद भवन निकट कुमुद मदर & चाइल्ड नर्सिंग होम चहारसू चौराहा पर हुआ। इस दौरान मेदांता हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ हिमांशु पाण्डेय के नेतृत्व में मेदांता की टीम ने 124 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में विभिन्न बीमारियों की जांच और इलाज किया गया। जांच में ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, ईसीजी, हाईट-वेट और पीएफटी की जांच करते हुए परामर्श दिया गया। शिविर में स्थानीय निवासियों विशेषकर वृद्धजनों और महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही।
Jaunpur Lions Club Main organized free health checkup camp- Chakradoot

इस मौके पर डॉ हिमांशु पाण्डेय ने कहा कि भागदौड़ वाले इस जीवन में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। छोटी से छोटी बीमारी का इलाज समय रहते किया जाना चाहिए। जिससे गम्भीर बीमारियों से बचा जा सके। डॉ क्षितिज शर्मा जीएटी एरिया लीडर ने कहा कि इस तरह के शिविर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाते हैं। यह गम्भीर बीमारियों और भविष्य की बीमारियों से बचाव में मदद करते हैं। इसके पहले संस्थाध्यक्ष संजय केडिया ने लोगों का स्वागत करते हुये कहा कि इस शिविर का आयोजन समाज के जरूरतमन्द लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण कदम है। सचिव सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने मेदांता हॉस्पिटल की टीम का आभार व्यक्त करते हुये बताया कि आगे भी नियमित रूप से ऐसे स्वास्थ्य शिविर लगाने की योजना है।
इस अवसर पर मेदांता के पीआरओ अजीत पाण्डेय, कोषाध्यक्ष रामकुमार साहू, डॉ मदन मोहन वर्मा, ऋषभ पाण्डेय, लालजी, प्रतिभा, संजय श्रीवास्तव, मदन गोपाल गुप्ता, अनिल गुप्ता, आरपी सिंह, रंजीत सिंह, नीलू सेठ, दिनेश यादव, नरेश सेठ, संजय सिंघानिया, नीरज शाह, सुशील अग्रहरी, वीरेंद्र मौर्य, राजेन्द्र खत्री, सुशील स्वामी, राजन बैंकर, संतोष साहू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
वी.के. इण्टरप्राइजेज एण्ड फर्नीचर्स Manufacture Lamination Fiber Doors, Sagwan Door, Sheesham Door, Luxury Sofa Lamination Fiber Door Wooden Sagwan Door 9839987421 आशीष 9235734493 विष्णू 9918758266 अरुण उर्दू बाजार, शाहगंज रोड, जौनपुर धन्नूपुर कॉलोनी, किड्‌ज़ी स्कूल के बगल में, शाहगंज रोड, जौनपुर
Ads

नेहा पॉवर टूल्स | पावर टूल्स, ऐग्री टूल्स एवं स्पेयर पार्ट्स के थोक विक्रेता एवं मरम्मतकर्ता | गौरव 9554248814, अनुप 9696478784 | प्रो. मुन्ना लाल प्रजापति  |  पता- अहियापुर, जौनपुर (उ.प्र.)
Ads

the gorgeous salon jaunpur, aapkiummid, the_gorgeous_salon_jaunpur, nayasbera, tejastoday, jaunpur news portal
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ