जौनपुर: क्षेत्र का विकास मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : मनोरमा मौर्या

चेयरमैन ने 5.81 लाख रुपए की लागत से 800 मी लंबी नाली निर्माण कार्य का किया लोकार्पण

जौनपुर। 15 वां वित्त आयोग योजना अंतर्गत नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य ने बुधवार को 5.81 लाख रुपए की लागत से जगदीशपुर में 800 मी लंबी नाली निर्माण का लोकार्पण किया। इससे जनता की वर्षों से बहु प्रतीक्षित मांग और उम्मीद पूरी हुई।

नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। क्षेत्र के विकास के लिए पूर्ण रूप से दृढ़ संकल्पित हूं। सड़क और नाली निर्माण से क्षेत्र की जनता को सुविधा और सहूलियत मिलेगी। कहा कि इस मार्ग और  नाली को बनवाने के लिए जनता लंबे समय से मांग कर रही थी। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था जिसकी स्वीकृति मिलने पर बजट पास हुआ। इससे क्षतिग्रस्त मार्ग पर राहगीरों और आम जनता के साथ दुर्घटना की घटनाओं से क्षेत्र को मुक्ति मिली। सरकार जनता की उम्मीद पर पूर्ण रूप से खरा उतरने का काम कर रही है। मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ रामसूरत मौर्या, धीरज, सत्येंद्र साहू, बंटी मौर्या, राम सकल, मनीष सेठ, विष्णु सेठ, अंशु मौर्य, अब्दुल्ला आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ