जौनपुर: शाहगंज पालिका की बोर्ड बैठक में 22 करोड़ रूपये के बजट पास

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक बुधवार को पालिकाध्यक्ष रचना सिंह की अध्यक्षता में हुई जहां आगामी वित्तीय वर्ष में होने वाले विकास कार्यों के लिए 22 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत हुआ। बैठक में उपस्थित सभासदों से इनके क्षेत्र में कराये जाने वाले कार्यों का विवरण मांगा गया। सभासदों ने नाली, खड़ंजा, सीसी रोड और साफ-सफाई का मुद्दा प्रमुखता के साथ उठाया। 

चेयरमैन ने सभासदों की मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया। बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी ने किया। अन्त में चेयरमैन रचना सिंह और प्रतिनिधि वीरेन्द्र सिंह ने सहयोग के लिए सभासदों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभासद सुनील अग्रहरि, अर्पित जायसवाल, श्रीप्रकाश अग्रहरि, छेदी लाल वर्मा, अखिलेश यादव, संगीता जायसवाल, अबदुल्ला राइन, मनीष जायसवाल, गणेश चौहान, फैजान अहमद, किरन सोनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur

73 लोकसभा सदर जौनपुर से सुंयक्त उम्मीदवार डॉ. संजीव प्रजापति Grand Opening THE GORGEOUS SALON  Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur



THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ