जौनपुर: छात्र के निधन पर सल्तनत बहादुर कालेज परिवार शोकाकुल

बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सन्तनल बहादुर महाविद्यालय के छात्र अनुराग बिन्द का निधन हो गया। वह स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर का छात्र था जो एनसीसी कैडेट भी था। छात्र के निधन की सूचना महाविद्यालय परिवार को प्राप्त हुई तो शोक व्याप्त हो गया। शोकसभा करके दु:ख प्रकट करते हुये उसके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 
जौनपुर: छात्र के निधन पर सल्तनत बहादुर कालेज परिवार शोकाकुल


इस दौरान प्राचार्य प्रो. सुनील प्रताप सिंह, पूर्व प्राचार्य प्रो. ब्रजेन्द्र सिंह, प्रो. धीरेन्द्र पटेल, प्रो. विमलेश पाण्डेय, डॉ. ओम प्रकाश दुबे, डॉ. कर्मचन्द यादव, डॉ. बृजेश मिश्रा, डॉ. संतोष सिंह, डॉ. अमित साहू, राजुल सिंह, राघवेन्द्र सिंह, प्रसून सिंह, सुनील सिंह, प्रशान्त सिंह, डॉ. अशेष उपाध्याय, डॉ. हरिश्चन्द्र सिंह, विजय, रामजीत यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
जौनपुर: छात्र के निधन पर सल्तनत बहादुर कालेज परिवार शोकाकुल

73 लोकसभा सदर जौनपुर से सुंयक्त उम्मीदवार डॉ. संजीव प्रजापति Grand Opening THE GORGEOUS SALON  Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur



THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ