जौनपुर: निबंध लेखन में मोहम्मद हसन कॉलेज की छात्रा लायेबा नाज प्रथम

जौनपुर: निबंध लेखन में मोहम्मद हसन कॉलेज की छात्रा लायेबा नाज रही प्रथम | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर। 02 से 08 अक्टूबर 2023 तक चलने वाले स्वच्छता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जनपदस्तरीय चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता में मोहम्मद हसन इण्टर कॉलेज की छात्रा लायेबा नाज़ को निबंध लेखन में प्रथम तथा चित्रकला में प्रियांशु मौर्य को प्रथम स्थान ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर के द्वारा प्रदान किया गया। 

जौनपुर: निबंध लेखन में मोहम्मद हसन कॉलेज की छात्रा लायेबा नाज रही प्रथम | #NayaSaveraNetwork

छात्र छात्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबन्धक डॉ. अब्दुल क़ादिर ख़ान साहब ने एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य मो. नासिर ख़ान ने दोनों छात्र छात्रा को आशीर्वाद दिया एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

विद्यालय को ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर के द्वारा सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार प्रदान किए जाने पे समस्त विद्यालय परिवार को प्रबन्धक महोदय ने बधाई दी। इस अवसर पर धर्मेंद्र यादव, शहज़ाद आलम, अनवर अलवी, सलमान अहमद, प्रदीप मिश्रा, अनुपम सिंह, रुश्दी, आज़म, सलाहुद्दीन, जैस ख़ान, सुशील सिंह आदि शिक्षक गण उपस्थित थे।

जौनपुर: निबंध लेखन में मोहम्मद हसन कॉलेज की छात्रा लायेबा नाज रही प्रथम | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: निबंध लेखन में मोहम्मद हसन कॉलेज की छात्रा लायेबा नाज रही प्रथम | #NayaSaveraNetwork

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ