रामनरेश प्रजापति
वाराणसी। मां शीतला पूजनोत्सव समिति सदर तहसील के सिकरौल गांव से मां शीतला माता का वार्षिकोत्सव झंडा जुलूस और शोभायात्रा रविवार को निकाला गया। समाज सेवी और चिकित्सक डॉ. एस एस गांगुली ने शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा और कलश यात्रा में दूर दूर से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शोभा यात्रा सिकरौल गांव से अदलपुरा बड़ी शीतला को प्रस्थान करेगी।
रविवार की रात से विधिवत पूजन अर्चन और होम के बाद सोमवार को श्रद्धालु वहां से वाराणसी को वापस आएंगे। इसके पूर्व मंदिर में भजन पूजन और आरती का कार्यक्रम कई घंटों तक चला। मंदिर के पुजारी रंजीत भगत श्रद्धालुओं के साथ पूजा अर्चना कर लोगों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि दुख और महामारी से बचाव के लिए यह शोभायात्रा निकाली जाती है। मां शीतला आरोग्य की देवी है।
इस शोभायात्रा का उद्देश्य लोगों को सुख समृद्धि प्रदान करने के उद्देश्य से किया जाता है। इस अवसर पर डॉ. सुनील कुमार, सभासद दिनेश यादव, रामबाबू, लालचंद विश्वकर्मा, गोविंद चौहान, गौतम चौहान, दिलीप सोनी, वियोम चौहान, दिनेश चौहान, अजय गुप्ता, पवन समेत सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
![]() |
| Advt. |
.jpg)
.jpg)


0 टिप्पणियाँ