जौनपुर: डा. हनीमैन का 268वां जन्मदिवस मनाया गया


जौनपुर। कलेक्ट्रेट कचहरी के वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिभुवन तिवारी की अध्यक्षता में नगर के लाइन बाजार स्थित हैनीमैन होम्योपैथिक भवन में डा. हनीमैन का 268वां जन्मदिवस मनाया गया। 

अकिंचन फाउंडेशन के चेयरमैन डा. अमरनाथ पांडेय ने डा. हनीमैन के जीवन पर प्रकाश डाला जहां अध्यक्षता कर रहे श्री तिवारी ने होम्योपैथिक को सर्वसुलभ तथा सस्ती चिकित्सा पद्धति बताया। साथ ही कहा कि बिना किसी दुष्परिणाम के सभी रोगों को जड़ से समाप्त करने वाली यह चिकित्सा पद्धति है। 

कौस्तुभ मणि तथा सुरेंद्र पाठक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया जहां सरोज पांडेय, कार्तिक मणि, डा. रेनू पांडेय, विकास तिवारी ने सहयोग किया। उक्त कार्यक्रम के उपलक्ष्य में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगा जहां 168 लोगों को दवा देते हुये स्वास्थ्यवर्धक टानिक वितरण किया। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।




Career Point Coaching Institute
Advt.


DDS The Group of Institutions, Jaunpur
Advt.



DDS The Group of Institutions, Jaunpur
Advt.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ