जौनपुर में सपाजनों ने मनायी फूले जयन्ती

जौनपुर में सपाजनों ने मनायी फूले जयन्ती-Jaunpur News Portel
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर मंगलवार को महात्मा ज्योति राव गोविंद राव फूले की जयंती मनी जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डा. अवधनाथ पाल ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि माहत्मा ज्योतिराव फुले ने महाराष्ट्र में सत्य शोधक समाज नामक संस्था का गठन किया जिसमें इन्होंने महिलाओं व पिछड़े और अछूतों के उत्थान के लिए अनेकों कार्य किए समाज के सभी वर्गों को शिक्षा प्रदान करने के ये प्रबल समर्थक थे, वे भारतीय समाज में प्रचलित जाति पर आधारित विभाजन और भेदभाव के विरुद्ध थे। इनका मूल उद्देश्य स्त्रियों को शिक्षा का अधिकार, प्रदान करना, बाल विवाह का विरोध, विधवा विवाह का समर्थन करना रहा।

इस अवसर पर पूर्व विधायक लंलन प्रसाद यादव, श्रीराम यादव, दीपचंद सोनकर, रामपारस रजक, राजेन्द्र टाइगर, राहुल त्रिपाठी, अनवारुल हक, दीपचंद राम, राजकुमार बिन्द, जियालाल विश्कर्मा, इरशाद मंशूरी, कमालुद्दीन अंसारी, जगदीश प्रसाद मौर्य गप्पू, अली मंजर डेजी, आरीफ हबीब, मनोज मौर्या, अमित यादव, उषा जयसवाल, लक्ष्मी शंकर यादव, दिनेश यादव फौजी सहित तमाम सपाजन उपस्थित रहे। बैठक का संचालन हिसामुद्दीन शाह ने किया।





Career Point Coaching Institute
Advt.


DDS The Group of Institutions, Jaunpur
Advt.



DDS The Group of Institutions, Jaunpur
Advt.



मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Advt

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ