जौनपुर : सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में प्रशिक्षण शिविर आयोजित
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में रोवर्स-रेंजर्स के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन मुख्य अतिथि मनोज गुप्ता व विशिष्ट अतिथि डॉ अशेष उपाध्याय ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास रोवर्स-रेंजर्स के प्रशिक्षण के दौरान होने वाली गतिविधियों के माध्यम से संभव है और इससे सेवा भावना को बढ़ावा मिलता है। कार्यक्रम का संचालन रोवर्स प्रभारी डॉ. कर्मचंद यादव ने किया।
इस अवसर पर प्रशिक्षक सुनील यादव, प्रशिक्षिका सोनम गुप्ता, लेखाकार ऋतुपर्ण सिंह, शैलेश विश्वकर्मा, दिलीप गुप्ता सहित शिविरार्थी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। अन्त में रेंजर्स प्रभारी डॉ. रेखा मिश्रा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ