जौनपुर : 5वें दिन शीतला चौकियां धाम में हजारों भक्तों ने टेका मत्था


जौनपुर : 5वें दिन शीतला चौकियां धाम में हजारों भक्तों ने टेका मत्था



जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम (#Maa_Sheetla_Chowkiyan_Dham) में वासंतिक नवरात्रि के 5वें दिन रविवार को हजारों भक्तों ने माता रानी के चरणों में मत्था टेका।इसके पहले प्रातःकाल मन्दिर का कपाट खुलने के पश्चात का आरती पूजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण से हवन—पूजन के साथ जयकारों से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। 


दर्शनार्थी कतार में खड़े होकर बारी—बारी से दर्शन पूजन करते नजर आये। रविवार की छुट्टी होने के कारण बीते दिनों की तरह भक्तों की काफी भीड़ रही। इस मौके पर पुलिस, पीएसी के जवान सहित शीतला चौकियां चौकी इंचार्ज चंदन राय मेला सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ