जौनपुर: जरूरतमंदों में वितरित किया गया कंबल

धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड परिसर स्थित सभागार में बुधवार को मछलीशहर सांसद बीपी सरोज के प्रयास से ढाई सौ जरूरतमंदों को बीडीओ धर्मापुर काशीनाथ सोनकर और भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा ने कंबल वितरित किया। बीडीओ ने बताया कि सांसद बीपी सरोज के प्रयास पर प्रशासन द्वारा इसके लिए धन अवमुक्त किया गया।

ब्लॉक के चिन्हित किए गए ढाई सौ जरूरतमन्दों को बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय पर कंबल वितरित किया गया। कंबल पाकर जरूरत मन्दों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर सचिव राजेश यादव, स्वतंत्र कुमार, अरविंद यादव, भाजपा नेता उमेश सिंह, बुलट सिंह, विकास सिंह, चंद्रशेखर निषाद, सुरेंद्र सिंह, दिवाकर निषाद, उमाकांत यादव, रामसिंह मौर्य, ओमप्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ