जौनपुर। स्व.दिनेश सिंह मेमोरियल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच यूएससीए ब्लू और जेसीएफ के बीच खेला गया। यूएससीए ब्लू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जेसीएफ ने पहले बैटिंग करते हुए 94 रन बनाये। जेसीएफ की तरफ से सूरज यादव ने सर्वाधिक 20 रन बनाये। यूएससीए की तरफ से तन्मय सेठ ने 3 विकेट लिए। 94 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएससीए ब्लू ने 14.4 ओवर में 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली। यूएससीए की तरफ से शा·ात श्रीवास्तव ने 58 रनों की नाबाद पारी खेली। मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी सिद्धार्थ सिंह द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि आजमगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी जयप्रकाश सिंह रहे। इस दौरान खेल अध्यापक रमेश सिंह और उमानाथ सिंह क्रिकेट एकेडमी के संचालक कुलदीप सिंह मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ