सुइथाकलां, जौनपुर। क्षेत्र के असैथापट्टी बलजोर निवासी दीपक पाण्डेय मॉडल किसान के रूप में सम्मानित किये गये। उनकी इस उपलब्धि पर लोग बधाई देते नजर आए। उक्त सम्मान उन्हें स्ट्राबेरी की उन्नत खेती करने के लिए जिले के पालीटेक्निक स्थित लोहिया पर्यावरणीय पार्क में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत दो दिवसीय किसान गोष्ठी एवं किसान मेले के दौरान प्रदेश सरकार के स्वतन्त्र प्रभार राज्यमन्त्री दिनेश प्रताप सिंह के हाथों मिला।
इस दौरान उन्हें अंगवस्त्रम और प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। गौरतलब हो कि इसके पूर्व भी श्री पाण्डेय किसान सम्मान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के हाथों भी सम्मानित हो चुके हैं।
श्री पाण्डेय लगभग चार सालों से स्ट्राबेरी की उन्नत खेती कर लोगों के लिए मिसाल बने हुए हैं। लोग उन्हें जिले में क्षेत्र का मान बढ़ाने के लिए बधाई देते नजर आए। बधाई देने वालों में अमित शुक्ला,अभिमन्यू मौर्य,दिनेश जायसवाल,प्रमोद सिंह,कमलेश मिश्रा समेत अन्य प्रमुख थे। गौरतलब हो कि श्री पाण्डेय किसान के साथ ही एक शिक्षक भी हैं।
0 टिप्पणियाँ