जौनपुर: मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में सम्मान समारोह आयोजित

- महिला क्रिकेट एवं बैडमिंटन खिलाडि़यों का हुआ स्वागत


जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज (Mohammad Hasan PG College) में गुरूवार को अंतर महाविद्यालय महिला क्रिकेट चैंपियनिशप (Women's Cricket Championship) की विजेता बनने के बाद खिलाडि़यों का जोरदार स्वागत (A loud welcome to the players) एवं अभिनंदन किया गया। सभी छात्रों में खिलाडि़यों के प्रति सम्मान के साथ आगे बढ़ने का जोश भी नजर आया जिसमें अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन नेशनल प्रतियोगिता की खिलाड़ी रु द्रानी जयसवाल का भी सम्मान हुआ। क्रिकेट कैप्टन सबरीना रशीद ने कहा कि आज के समय में हम सबको मिलकर शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी जोड़ना चाहिए हम सब जम्मू एंड कश्मीर से चलकर आज इस कॉलेज के लिए खेल रहे हैं क्योंकि यह कॉलेज सभी खिलाडि़यों की खेल सुविधा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देता है। उन्होंने प्राचार्य डॉ.अब्दुल कादिर खान को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने ही मुझे हौसला दिया और हमारे खिलाडि़यों ने मेहनत करके आज इस चैंपियनिशप की ट्रॉफी हासिल की और कालेज का नाम रौशन किया। प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा कि हर बालिकाओं को निडर होकर हर खेल में प्रतिभाग करना चाहिए क्योंकि आज महिलाओं का हर क्षेत्र में योगदान है महिलाओं की हर क्षेत्र में भागीदारी देश को एक नई ऊंचाई तक ले जाने के लिए अग्रसर है। इस मौके पर कोच मोहम्मद सफी,फिरदौस अहद  खेलकूद कोच मोहम्मद शफीक उर्फ  किरमानी, डॉ जीवन लाल यादव, डॉ अजय विक्रम सिंह,अहमद अब्बास खान एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ