जौनपुर: पीयू के आर्यभट्ट सभागार में हुआ शपथ ग्रहण समारोह

- कर्मचारी संघ को कुलपति ने दिलाई पद गोपनीयता की शपथ
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय (Veer Bahadur Singh Purvanchal University) के नवनिर्वाचित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों को कुलपति ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और उन्हें अच्छे कार्य में सहयोग देने की जोर दिया। वि·ाविद्यालय के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को कुलपति प्रो निर्मनिर्मला एस. मौर्य ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई और उन्हें विश्वविद्यालय के विकास में सहयोग देने का जोर दिया और कहा कि वि·ाविद्यालय परिवार की तरह काम करें किसी तरह का कोई भेदभाव किसी के साथ नहीं होगा। इस दौरान कुलपति ने शिक्षणेत्तर कर्मचारी की संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, उपाध्यक्ष स्वामीनाथ, महामंत्री रमेश यादव, संयुक्त मंत्री सुरेंद्र बहादुर सिंह, जियालाल यादव, कोषाध्यक्ष शमशाद अली समेत सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह व महामंत्री रमेश चंद यादव ने कर्मचारी समस्याओं के निस्तारण के लिए हर संभव  कदम उठाने का भरोसा दिया और कहा कि कर्मचारियों के सभी समस्याओं का निस्तारण के साथ उनके हित में काम किया जाएगा। इस दौरान सभी कर्मचारियों ने कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य ,कुलसचिव महेंद्र कुमार,परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, चुनाव अधिकारी रवि प्रकाश को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर सहायक कुलसचिव अजीत सिंह ,बबीता सिंह, अमृतलाल पटेल, प्रो बीबी तिवारी,प्रो बीडी शर्मा, प्रो अजय दिवेदी, डा मनोज मिश्र, डा आशुतोष सिंह, प्रो सौरभ पाल, डॉ विजय प्रताप सिंह ,डॉ राहुल सिंह, पूर्व समन्वयक प्रो राकेश कुमार यादव, समन्वयक राज बहादुर यादव , पूर्व अध्यक्ष जगदंबा मिश्रा, केशव यादव ,रामजी सिंह, डॉ स्वतंत्र कुमार, राधेश्याम सिंह मुन्ना, अरविंद सिंह ,अशोक सिंह ,रंजनीश सिंह, मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेश सिंह ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ