जौनपुर: महाबीर माडर्न पब्लिक स्कूल में स्काउट गाइड संपंन

- स्काउट गाइड से मिलती है अनुशासन की सीख: शुभम
केराकत,जौनपुर। बड़ौदा बैंक बेलांव के प्रबंधक शुभम वर्मा ने कहा कि स्काउट गाइड से अनुशासन की सीख मिलती है। स्काउट गाइड के उद्देश्यों को बच्चे बच्चियों को अपनाकर उसपर अमल करना चाहिए। महाबीर माडर्न पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय स्काउट गाइड के समापन कार्यक्रम में वह बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। श्री वर्मा ने बच्चों से तरह तरह के प्रश्न पूछा जिसे बच्चों द्वारा दिये गये सही उत्तर से काफी प्रसन्न हुए। प्रबंधक अंजनी सिंह ने स्काउट गाइड के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। बच्चों ने अनुशासन का पाठ पढ़ने के साथ, रंगोली बनाया तथा आपत्ति काल में बचाव व उसका डटकर मुकाबला करने हेतु संसाधन से कैसे  जीवन यापन किया जा सकता है। इसके लिए टेन्ट आदि लगाकर रहन सहन,खान पान की भी जानकारी हासिल की। पर्यावरण प्रदूषण मुक्त करने व स्वच्छता के संदेश हेतु नाटक प्रस्तुत किया गया सराहनीय रहा। इस अवसर पर बच्चों को समाज हित व देश हित की भी शपथ ग्रहण दिलायी गयी। स्काउट गाइड ट्रेनर व तहसील प्रभारी ज्ञान चंद चौहान, रोहित कुमार व  यासीन बानो भी उपस्थित रहीं। अंत में विद्यालय  प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने अतिथियों का स्वागत कर आभार प्रकट किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ