जौनपुर: बेटियो से उम्मीद करें बेटों से नहीं: प्रेमलता मिश्रा

- रामकथा की अमृत वर्षा से भक्तों को किया तृप्त
जौनपुर। शक्तिपीठ शीतला चौकिया धाम में चल रहे राम कथा मे अपनी वाणी की अमृत वर्षा दे रही राम कथा वाचक भोपाल से आई साध्वी प्रेमलता मिश्रा ने कहा कि जिसके घर में चार बेटे और एक बेटी होती है तो बाप बहुत खुश होता है लेकिन जब उसके ऊपर दु:खों का पहाड़ आता है तो चारों बेटे एक दूसरे के कहासुनी में कोई अपने पिता का एक बात नहीं मानता जब आप अपने बुढ़ापे का सहारा कहता है तो रोने लगता है तब बाप उसी घर में जब बेटी को आवाज देता है तो बेटी एक गिलास पानी लेकर दौड़ती है देती है पिताजी बताओ कहां और कहां पर आपको तकलीफ है और जब बेटियों की शादी हो जाती है वही बाप फिर बेटे से उम्मीद करता है उसका उम्मीद फेल हो जाती है और जब बेटी को आवाज देता है तो ससुराल से भागती हुई आती है। प्रेमलता ने रामकथा के मंच से कहा बेटियो का भरोसा करना बेटों का नहीं इतने पर पंडाल में बैठे राम भक्त प्रेमलता के ऊपर पुष्प वर्षा कर जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। इस मौके पर हनुमान पंडित ठाकुर पंडित मदन गुप्ता मिंकु गिरी राहुल यादव शांति देवी नंदकिशोर मोदनवाल विकास सूरज मोदनवाल सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी गुड्डू पंडित आदि राम भक्त भगवान राम दरबार का आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ