जौनपुर: राम नाम से ही जनमानस का कल्याण: पं.अखिलेशचंद्र पाठक

जौनपुर। पूर्वांचल की आस्था का केंद्र शीतला धाम चौकिया में चल रहे राम कथा जिसमें कई गांव के लोग भी आ रहे हैं कथावाचक अखिलेश चंद्र पाठक ने कहा नए उम्र में जो लोग गलती करते हो जब उनको धीरे-धीरे एहसास हो जाता है कि मैं गलत काम कर रहा हूं इसका परिणाम बहुत ज्यादा भयानक होगा तो उनको राम नाम का मंत्र याद आता है और राम नाम का ही सहारा लेकर अपने जीवन को बदलने की कोशिश करता है। आखिर मनुष्य गलती क्यों करें तुलसीदास ने कहा है कि बड़े भाग्य मानुष तन पावा अगर मुझे भाग्य से मानुष तन मिला है तो मैं जनहित का कल्याण करो ना तो जनहित का विनाश करूं जिस घर में राम नाम का मंत्र राम नाम का कथा लोग सुनते हैं उनका बिगड़ा हुआ परिवार बन जाता है।
जब हम अपने कानों में राम नाम का मंत्र सुनते हैं और आंख से रामकथा देखते हैं तो मनुष्य के जीवन में बदलाव आ जाता है और इतना सुनते ही पंडाल में बैठे सभी राम भक्तों तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत करते हैं। जैसे ही अखिलेश चंद पाठक मंच से उतरते हैं सारे भक्तगण उनको जय श्री राम के जयकारे से सम्मान करते हैं और सभी भक्तों ने कहा गुरु  जी आज आपने जो बता दिया उस सबसे बड़ा मेरी जीवन में मंत्र आ गया। 
आज से मेरे जीवन में बदलाव आएगा। इस मौके पर पंडित सीताराम नाम शरण जी महाराज राधा रमण तिवारी प्रहलाद गुप्ता सुरेंद्र गिरी राहुल यादव रामशिला पंडित सावन त्रिपाठी साजन त्रिपाठी गुड्डू पंडित सिवासरे गिरी आदि भक्त मिलकर सभी ने राम भक्तों को प्रसाद वितरण किया और उज्जवल भविष्य की कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ