- व्यापार मण्डल व्यापारियों की कतार में बैठे अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहता हैः श्रवण जायसवाल
जौनपुर। नगर के सब्जी बाजार स्थित जायसवाल धर्मशाला में गुरूवार को खाद्य सामग्रियों का लाइसेंस वितरण शिविर लगाया गया। शिविर की अध्यक्षता करते हुये अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि हमारा व्यापार मण्डल व्यापारियों की कतार में बैठे अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहता है। उसी कड़ी में खाद्य व्यापारियों को व्यापार करने में सुगमता रहे, ताकि व्यापारी कानून का पालन करते हुये अपना व्यापार सुचारू रूप से कर सकें, इसलिये यह शिविर लगाया गया।
इसी क्रम में नगर महामंत्री अमरनाथ मोदनवाल एवं युवा जिलाध्यक्ष संजीव साहू ने संयुक्त रूप से कहा कि व्यापार मण्डल हमेशा जमीनी रूप से अपने काम को अंजाम तक पहुंचाना चाहता है। व्यापारियों के लिये हमेशा हम संघर्ष करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। अन्त में जिला मंत्री राधे साहू ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। शिविर में 110 लाइसेंस वितरित किया गया। इस अवसर पर डा. चन्दन गुप्ता, अपोलो साहू, दिलीप मोदनवाल, प्रियांशु यादव, विशाल सोनी, गंगा राम मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ