जौनपुर, 1सितंबर। जेसीआई इंडिया के निर्देशन में 9 सितंबर से 15 सितंबर तक आयोजित होने वाले जेसी सप्ताह चेयरमैन पद की जिम्मेदारी जेसीआई क्लासिक के कोषाध्यक्ष राजेश किशोर को दी गई है। संस्था के द्वारा उन्हें साधारण सभा में जेसी सप्ताह का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
शहर के प्रतिष्ठित लान में जेसीआई सप्ताह कार्यक्रमों पर चर्चा के लिए जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के वरिष्ठ सदस्यों के साथ पूर्व अध्यक्ष उपस्थित हुए जेसीआई क्लासिक के पूर्व अध्यक्ष सुजीत अग्रहरि द्वारा राजेश किशोर के नाम का प्रस्ताव दिया जिसे संस्था के लीगल एडवाइजर विष्णु सहाय द्वारा सहमति प्राप्त हुई।
राजेश किशोर के निर्देशन में जेसीआई सप्ताह पूरे जोन में नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।संस्था द्वारा पूरे सप्ताह होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में प्रथम दिन भोजन वितरण एवं सम्मान कार्यक्रम के लिए शिवम सिंह द्वितीय दिन के कार्यक्रम बूस्टर डोज के लिए शशि गुप्ता रक्तदान शिविर के लिए कार्तिक सेठी तृतीय दिन बैग वितरण कार्यक्रम के लिए गोपाल साहू चतुर्थ दिन साइकिलिंग के लिए रंजीत सिंह पांचवे दिन आधार कार्ड एवं अन्य सेवा कैंप के लिए प्रियंका गुप्ता छठें दिन ट्रेनिंग कार्यक्रम एवं सप्तम दिन सेलिब्रोशन डे के रूप में मनाया जाएगा। साधारण सभा में उपस्थित पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर, पूर्व अध्यक्ष अजय गुप्ता, मनीष गुप्ता, विष्णु सहाय, कार्तिक सेठी, रसाल बरनवाल रवि शर्मा, यस बैंकर संस्था सचिव आशीष गुप्ता, सहसचिव योगेश साहू, अरुण केसरी, बालकृष्ण साहू, गोपाल जी साहू, शुभम गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ