News: पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कवि सम्मेलन 3 अक्टूबर को

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत 3 अक्टूबर की शाम कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कवि सम्मेलन में देश के प्रख्यात कवियों को आमंत्रित किया गया है। 
पूविवि की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने आयोजन समिति के साथ बैठक कर तैयारियों पर चर्चा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वित्त अधिकारी संजय राय एवं कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कार्यक्रम की रूप-रेखा से सभी को अवगत कराया। साथ ही बताया कि उक्त कवि सम्मेलन का प्रायोजक पंजाब नेशनल बैंक है। यह आयोजन विवि के भारतीय भाषा, संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ, सेंटर आफ एक्सीलेंस अनुवाद, जनसंचार विभाग एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के तत्वावधान में किया जा रहा है। 
कार्यक्रम के संयोजक डा. मनोज मिश्र ने बताया कि कवि सम्मेलन में अलीगढ़ से डा. विष्णु सक्सेना, इंदौर से डा. भुवन मोहिनी, प्रयागराज से अखिलेश द्विवेदी, वाराणसी से हरिराम द्विवेदी, जयपुर से अशोक चारण, भरतपुर से भगवान दास मकरंद, वाराणसी से अभिनव अरुण, अयोध्या से डा. श्रवण कुमार और जौनपुर के सभाजीत द्विवेदी प्रखर श्रोताओं के समक्ष अपनी उत्कृष्ट रचनाओं की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव एवं विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी हैं। जिलाधिकारी मनीष वर्मा, पुलिस अधीक्षक अजय साहनी, पीएनबी मंडल कार्यालय वाराणसी के मंडल प्रमुख राजेश कुमार आमंत्रित अतिथि हैं।

Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad

Ad

Saroj Homeopathic Clinic Dr. Shailesh Kumar Prajapati Mo.09696792841
Ad

Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ