जौनपुर। स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर लायंस क्लब जौनपुर गोमती की ओर से जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में 5 यूनिट रक्तदान दिया गया। रक्त देने वालों में विवेक गुप्ता, गोलू, ऋषि देव, अजय, सुरेश राय हैं। इस मौके पर सर्विस चेयरपर्सन सुधा मौर्य ने कहा कि रक्तदान के लिए सभी को आगे आना चाहिए, क्योंकि किसी के जीवन को बचाने के लिए इससे बड़ा पुण्य कार्य और कुछ नहीं हो सकता।
पूर्व मंडल कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं, क्योंकि रक्त किस वर्ग समुदाय और जाति के लोगों को जाता है, यह पता नहीं चलता और इसके देने से मन में शांति होती है।
अध्यक्ष धीरज गुप्ता ने कहा कि गोमती परिवार हमेशा से 1 अक्टूबर को स्वैच्छिक रक्तदान करता आया है और आगे भी करता रहेगा। अन्त त में सचिव गौरव श्रीवास्तव ने अस्पताल स्टाफ सहित सभी आगंतुकों का आभार जताया। इस अवसर पर ऋषि देव, लायनेस अध्यक्ष खुशबू गुप्ता, सुधीर साहू, सुनील, डा. दास, अजय सिंह, आलोक आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ