जौनपुर: बीएलओ की मौत मामले की हो निष्पक्ष जाँच और दोषियों पर कार्रवाई : सांसद


शिक्षक विपिन यादव के परिजनों से मिले सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा, दी सांत्वना


जौनपुर। जनपद के मल्हनी गाँव निवासी 32 वर्षीय शिक्षक तथा  ड्यूटी पर तैनात बीएलओ विपिन यादव की मौत पर सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने सरकार से मांग किया कि मौत मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ सरकार कार्रवाई सुनिश्चित करे। इस प्रकरण के लिए सांसद ने प्रशासनिक दबाव और प्रताड़ना को जिम्मेदार बताया है। वह बृहस्पतिवार की शाम मृतक शिक्षक के परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी। सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट में उन्होंने बताया कि परिवार का कहना है कि उनसे कथित रूप से यह कहा जा रहा था कि पिछड़े वर्ग, दलित समाज और कमजोर तबके के पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नहीं आने चाहिए, उन्हें हटाओ।
इस अमानवीय दबाव, प्रताड़ना और निलम्बन की धमकियों को सहन न कर पाने के कारण नई उम्र का बेटा टूट गया और उसने अपनी जान दे दी। यह अत्यन्त पीड़ादायक और समाज को झकझोर देने वाली घटना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ