जौनपुर। मरहूमा लेफ्टिनेंट हुसैना बेगम की मजलिसे बरसी 2 अक्टूबर शनिवार को सुबह 9 बजे से मेंहदी वाली जमीन बलुआ घाट पर होगी। मजलिस को खिताब करने दिल्ली से मौलाना सैयद शमशाद अहमद रिजवी आ रहे हैं।
सोजखानी गौहर अली जैदी सहित उनके हमनवा करेंगे जबकि पेशखानी आसिफ बिजनौरी, शोहरत जौनपुरी, तनवीर जौनपुरी व शमशी आजाद करेंगे। अंजुमन मजलूमिया पोस्तीखाना के मशहूर नौहे खां अनम हसन नौहा पढ़कर करबला के शहीदों को पुर्सा देंगे। इस आशय की जानकारी मरहूमा के पुत्र पत्रकार सै. हसनैन कमर दीपू ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
0 टिप्पणियाँ