जौनपुर। टीडी कालेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश सिंह और महामंत्री डा. प्रशांत त्रिवेदी में जारी संयुक्त बयान में कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय में हुए मूल्यांकन के बारे में आ रही भ्रामक खबरें तथ्यहीन हैं। मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी ढंग से हुआ है जिसमें 95 फीसदी बच्चे उत्तीर्ण भी हुए हैं।
इस कोरोना काल में पूविवि द्वारा विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए जिस प्रकार से परीक्षा संपन्न कराई गयी और अविलंब मूल्यांकन करके परीक्षाफल घोषित किया जा रहा है, उसके लिए कुलपति के टीम की जितनी प्रशंसा की जाय, कम है।
उन्होंने छात्र संगठनों को सचेत किया कि पूविवि में एक गिरोह है जिसमें कई लोग सम्मिलित है जो भारी मात्रा में पैसे के लेन-देन के आधार पर नंबरों के बढ़ाने का खेल विगत कई वर्षों से करते रहे हैं। इस वर्ष मूल्यांकन पद्धति की प्रक्रिया के कारण इस खेल में पूरी तरह से रोक लग गई है जिसके कारण यह लोग अनर्गल प्रलाप करके छात्रों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनौती मूल्यांकन श्रेणी सुधार जैसी छात्रों की मांगे मांग ली गई हैं। उसे शीघ्र ही कराने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि किसी का भविष्य बर्बाद न हो।
0 टिप्पणियाँ